गनीपुर बेझा पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर 5वीं बार अमरनाथ पांडेय ने जीत हासिल की है। जबकि अब तक अध्यक्ष के तौर पर 8वीं जीत है। जिसमें 3 बार पैक्स प्रतिनिधि (अब अध्यक्ष कहा जाता है) रहे। गनीपुर बेझा पैक्स में पिछली बार 12 वोट से जीते थे। पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शायद जनता की कुछ नाराजगी रही होगी, स्थानीय का मुद्दा भी रहा होगा। परंतु इस बार गन्नीपुर बेझा की जनता खुद चुनाव लड़ी और 231 मतों से जीत दिलाई। इसका मुख्य वजह रहा कि किसानों की उम्मीद पर हम खरे उतरे। सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष के रूप में जिला स्तर पर 2003 से निर्वाचित हो रहे हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर पिछले दो टर्म यानी 10 वर्षों से बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का डायरेक्टर रहे। साथ ही गत दो टर्म से बिस्कोमान के भी डायरेक्टर रह चुके हैं। 1992 से मुजफ्फरपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के वाइस चेयरमैन उसके बाद चेयरमैन लगातार बनते रहे। इधर, कोऑपरेटिव कैरियर 1992 से भी पहले से पैक्स अध्यक्ष के रूप में सफर शुरू हो चुका था। 62 वर्ष के अमरनाथ पांडेय बताते हैं कि वे 32 वर्षों से लोगों की सेवा में लगे हैं। हर पैक्स में कम दर पर किसानों के खेत जुताई के लिए एक-एक ट्रैक्टर की व्यवस्था कराई। धान अधिप्राप्ति में सरकार से अच्छे मूल्य दिलाए। अनुदानित खाद से बिचौलियों से मुक्ति दिलाई। इसके अलावा पहली बार मैंने ही सरकार द्वारा किसानों के लिए फसल बीमा योजना शुरू कार्रवाई थी, जिसमें किसानों के बीच करीब 70 से 80 करोड़ रुपए बांटे गए थे। हालांकि अब इसकी जगह सरकार अनुदान का व्यवस्था की है।
*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈* *🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓* *🌻 शनिवार, २५ जनवरी २०२५🌻* *सूर्योदय: 🌅 ०७:०९* *सूर्यास्त: 🌄 १८:१०* *चन्द्रोदय: 🌝 २८:२२+* *चन्द्रास्त: 🌜 १४:०६* *अयन 🌖 उत्तरायण* *ऋतु: ⛈️ शिशिर* *शक सम्वत: 👉 १९४६ (क्रोधी)* *विक्रम सम्वत: 👉 २०८१ (पिंगल)* *संवत्सर 👉 क्रोधी* *संवत्सर (उत्तर )👉 पिंगल* *युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२५* *मास 👉 माघ (महाराष्ट्र एवम् गुजरात के अनुसार पौष)* *पक्ष 👉 कृष्ण* *तिथि 👉 एकादशी (२०:३१ से द्वादशी)* *नक्षत्र 👉 ज्येष्ठा (पूर्ण रात्रि तक)* *योग 👉 ध्रुव (२८:३८+ से व्याघात)* *प्रथम करण 👉 बव (०८:०३ तक)* *द्वितीय करण 👉 बालव (२०:३१ तक)* *〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* *॥ गोचर ग्रहा: ॥* *🌖🌗🌖🌗* *सूर्य 🌟 मकर* *चंद्र 🌟 वृश्चिक* *मंगल 🌟 मिथुन (उदित, पश्चिम, वक्री )* *बुध 🌟 मकर (अस्त, पूर्व, मार्गी)* *गुरु 🌟 वृषभ (उदित, पश्चिम, वक्री)* *शुक्र 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)* *शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)* *राहु 🌟 मीन* *केतु ?...
Comments
Post a Comment